Jaipur me Metro Station list : जयपुर की जान मेट्रो रेल सेवा इन दिनों गुलाबी नगरी में अच्छी सेवा दे रही है। दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान की राजधानी में साल 2015 में जयपुर मेट्रो रेल सेवा शुरु की गई थी। पहले Jaipur metro में 9 स्टेशन हुआ करते थे। फिर दो नये स्टेशन के बाद अब जयपुर में 11 मेट्रो स्टेशन (Jaipur me Metro Station list) हैं। जिनकी कुल रूट लंबाई 11.68 किलोमीटर (7.26 मील) है। जयपुर मेट्रो का टाइमिंग सुबह 6 बजे से लेकर रात 9.45 तक है। अभी तक जयपुर में एक ही मेट्रो लाइन है जिसे पिंक लाइन कहा गया है। ये मानसरोवर से लेकर बड़ी चौपड़ तक है।
यह भी पढ़ें : Jaipur Metro News : जयपुर मेट्रो का रूट मैप, किराया, टाइम-टेबल और पास
जयपुर मेट्रो स्टेशन लिस्ट
(Jaipur me Metro Station list)
1. मानसरोवर मेट्रो स्टेशन
2. न्यू आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन
3. विवेक विहार मेट्रो स्टेशन
4. श्याम नगर मेट्रो स्टेशन
5. राम नगर मेट्रो स्टेशन
6. सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन
7. रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन
8. सिंधी कैम्प मेट्रो स्टेशन
9. चांदपोल मेट्रो स्टेशन
10. छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन
11. बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन
यह भी पढ़ें : Jaipur Metro: अब सीतापुर से विद्याधर नगर तक दौड़ेगी मेट्रोे, फिर भी नहीं होगा फायदा, जानें इसका कारण
जयपुर मेट्रो का टाइम और किराया (Jaipur Metro Fare)
— जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro) पिंक लाइन का न्यूनतम किराया 6 रुपये है।
— जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro) पिंक लाइन का अधिकतम किराया 22 रुपये है।
— अगर आप पिंक लाइन से मानसरोवर में मेट्रो में चढ़े हैं, तो रेलवे स्टेशन तक पहुँचने में 18 रुपये, सिंधी कैंप तक के लिए 18 रुपये और चांदपोल तक के 18 रुपये लगेंगे।
— अगर आप बड़ी चौपड़ से मेट्रो पकड़ते हैं, तो 12 रुपये में रेलवे स्टेशन, 12 रुपये में सिंधी कैंप और 22 रुपये किराया लगेगा।