भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की अधिकारिक यात्रा पर रहने वाले है। एक ओर जहां अमेरिका कई दिनों से पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में लगा हैं वहीं दुनियाभर के लोगों की निगाहें दोनों देशों के नेताओं पर टिकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी मंगलवार को अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। यह उनकी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा है।
पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए भारतीय अमेरिकी लोग उत्सुक हैं। पीएम मोदी के 21 से 24 जून के सभी कार्यक्रम तय किए जा चुके हैं। अमेरिका में मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने के साथ ही मेगा शो भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से भी मिलेंगे। तो जानतें है उनकी यात्रा के विशेष कार्यक्रमों के बारे में।
21 जून को योग दिवस का नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को योग दिवस पर न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। न्यूयॉर्क स्थित UN हेडक्वार्टर में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 180 से भी अधिक देशों के लोग शामिल होंगे। योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी के साथ जन गण मन' और 'ओम जय जगदीश हरे' गाने के बाद भारत में सुर्खियां बटोरने वाली मैरी मिलबेन भी भाग लेंगी।
22 जून को संसद को करेंगे संबोधित
22 जून को पीएम मोदी अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे। वहीं पर व्हाइट हाउस में मोदी का राजकीय सम्मान भी होगा। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका विजिट के दौरान बड़ी कंपनियों के सीईओ सहित अमेरिका में रह रहे भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।
23 जून को होगा मेगा शो
पीएम मोदी यात्रा के अंतिम दिन 23 जून को मेगा शो करेंगे। यह प्रोग्राम शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक 2 घंटे का होगा। इस दौरान वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। दो घंटे के मेगा शो में प्रवासी भारतीयों के साथ मोदी का कार्यक्रम भारत की विकास गाथा में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगा।
बता दें कि पीएम मोदी ने यात्रा से पहले ट्वीट करके कहा कि अमेरिका यात्रा हमारी साझेदारी को मजबूती और विविधता को समृद्ध करने का अवसर है। हम व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।