पाकिस्तान की सरकार और वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कानूनी लड़ाई हर दिन तेज हो रही है। इमरान खान ने इस लड़ाई में अपने बयानों से अब और तेजी ला दी है। वे सोमवार को अपनी अग्रिम जमानत की अवधि बढ़ाने का आग्रह करने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे थे। 70 साल के इमरान पर पाकिस्तान में 140 से ज्यादा मामले चल रहे हैं।
यू ट्यूब को बनाया माध्यम
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने यू ट्यूब को माध्यम बनाकर राष्ट्र को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने कहा कि, उनकी लड़ाई देश के बेहतर भविष्य के लिए है। सरकार उन्हें जेल में भी डाल देगी तब भी वे समझौता नहीं करेंगे और न ही आत्म समर्पण करेंगे। आगे उन्होंने यह भी कहा कि अपने देश के बेहतर भविष्य के लिए कानूनी शासन को दुरुस्त बनाने के लिए ये लड़ाई यूं ही जारी रखेंगे।
19 मामलों के लिए किया आग्रह
पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने अपने प्रमुख 19 मामलों में अग्रिम जमानत की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है। खान सोमवार को लाहौर से इस्लामाबाद इसलिए ही पहुंचे थे। वे 140 से ज्यादा मामलों का सामना कर रहें हैं। उनपर आतंकवाद, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, हत्या के प्रयास, आगजनी, जनता में हिंसा से संबंधित कई मामले चल रहे हैं।