प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली राजकीय यात्रा के लिए निकल चुके हैं। 20 जून को शाम तक पीएम मोदी अमेरिका पहुंच जाएंगे। राजकीय यात्रा जिसे कि अमेरिका में 'स्टेट विजिट' कहा जाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति यह सम्मान केवल अपने निकटतम सहयोगियों को ही देता है। इस समय अमेरिका भारत को अपना भरोसेमंद और विश्वसनीय सहयोगी के रुप में देखता है। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को इस राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री है। तो जानते हैं इनसे पहले किस पीएम को यह सम्मान मिल चुका है।
सम्मान पाने वाले मनमोहन सिंह पहले पीएम
पीएम मोदी से पहले अमेरिका ने 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस तरह की राजकीय यात्रा के लिए न्योता दिया था। वहीं राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी मनमोहन सिंह से पहले 1963 में इस तरह की यात्रा पर अमेरिका गए थे। अगर हम पीएम के तौर पर देखें तो मोदी दूसरे नंबर पर है और नेता के रूप में गिने तो तीसरे नंबर पर है। इन दोनों के बाद पीएम मोदी को यह सम्मान पाने का मौका मिला है। वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी अपने अब तक के 9 साल के कार्यकाल में 8वीं बार अमेरिका जा चुके है लेकिन यह उनकी पहली राजकीय यात्रा है।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के कार्यकाल में भी यह तीसरी बार होने जा रहा है। जब किसी देश के पीएम को 'स्टेट विजिट' के लिए आमंत्रित किया गया है। इससे पहले बाइडेन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल को 'स्टेट विजिट' के लिए न्योता दिया था। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा 21 जून से 24 जून के लिए तय की गई है। इस दौरान अमेरिका में मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने के साथ ही मेगा शो भी करेंगे। साथ ही वे अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से भी मिलेंगे।