Haj Yatra 2024 Jaipur : पवित्र हज यात्रा 2024 (Haj Yatra 2024) की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है। बीते साल की तरह इस साल भी हेरिटेज लुक में तैयार जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से हज की उड़ानों का संचालन जल्द ही होने वाला है। इसके लिए तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। जयपुर से हज के लिए पहली उड़ान (Haj Yatra 2024 Jaipur) कब भरेगी ये जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। हालांकि फिलहाल सऊदी अरब में भारी बारिश होने के कारण हालात काफी नाजुक हैं। आप दुआ करें कि जल्द ही मौसम सही हो और हाजी लोग अल्लाह के घर की हाजरी का शर्फ हासिल कर सके। पूरे हिंदुस्तान के हज यात्री इस पोस्ट को जमकर शेयर करें। हमें भी अपनी दुआओं में शरीक रखें। अल्लाह आपके हज को कुबूल फरमाएँ, आमीन –
यह भी पढ़ें : Haj Yatra 2024: 21 मई से शुरू होगी हज यात्रा, देखें 18 फ्लाइट्स के संचालन का समय
जयपुर से हज की पहली उड़ान कब है ?
(Haj Yatra 2024 Jaipur Flight)
जयपुर एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने बताया है कि इस साल जयपुर से हज उड़ान जेद्दाह की बजाए सीधे रब्बे मुस्तफा के शहर मदीना मुनव्वरा (Jaipur to Medina Haj Flight 2024) में उतरेगी। 21 से 27 मई 2024 तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जयपुर से मदीना (Haj Yatra 2024 Jaipur Flights List) के लिए एक उड़ान रोजाना तय हैं। वही बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो फ्लाइट उड़ान भरेगी। वापसी की बात करें तो 4 से 11 जुलाई के बीच मदीना और मक्का से जयपुर के लिए उड़ानें रवाना होने लग जाएगी।
सऊदी अरब और खाड़ी देशों से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
हज की डिजिटल ट्रेनिंग मिल रही
राजस्थान हज ट्रेनर्स वेलफेयर फाउंडेशन (Haj Yatra 2024 Jaipur) की ओर से हर साल की तरह इस साल भी हज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में केंद्रीय हज कमेटी से प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेंड हज ट्रेनर्स के जरिए डिजिटली हज यात्रियों (Haj Yatra 2024 Jaipur) को सफर से संबंधित हर तरह की जानकारी से रूबरू कराया गया है। सफर में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में पूरी नसीहत दी जा रही है। राज्य हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि मुफ्ती व आलिमों के द्वारा हज व उमराह करने के अरकान भी हज यात्रियों को बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दुबई के बाद सऊदी अरब में अल्लाह का अजाब, मदीना में हो रही भारी बारिश
सांगानेर हवाई अड्डा तैयार है
जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर अप्रैल में हज यात्रा से जुड़े सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजामात मुकम्मल किए जा रहे हैं। हज 2024 के लिए उड़ान का संचालन इस बार जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से किया जाना है। इससे हज यात्रियों (Haj Yatra 2024 Jaipur) को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और मौला के घर की जियारत को और बेहतर और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।
जयपुर में हज की तैयारियां मुकम्मल हैं
हज यात्रा 2024 के इंतजामों को लेकर सांगानेर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन (Haj Yatra 2024 Jaipur) की सभी संबंधित सरकारी विभागों, अधिकारियों और हज कमेटी के प्रतिनिधियों से लगातार बैठकों का दौर जारी है। सुरक्षा जवानों की तैनाती, सीआईएसएफ की तैनाती, यात्रियों के पानी और खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, तथा महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था आदि शामिल है। Jaipur Airport द्वारा राजस्थान हज कमेटी के साथ भी फ्लाइट संचालन और अन्य व्यवस्थाओं की लेकर रोजाना कोर्डिनेशन किया जा रहा है। दो हफ्ते बाद ही 21 मई को पहली उड़ान रवाना होगी।