स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स होते हैं जो यूजर्स की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। वहीं कुछ ऐसे भी फीचर्स है जिनकी यूजर्स को अधिक जानकारी नहीं होती है और वो उन्हें ऑन कर देते हैं। ऐसे में कब उनके स्मार्टफोन का डाटा चोरी कर लिया जाता है उन्हें पता तक नहीं चलता। बीते दिनों चीनी कंपनियों के भारत में यूजर्स का डाटा चोरी करने की खबरें सामने आई है। यह ऐसे खास फीचर के जरिए किया गया है जो Android स्मार्टफ़ोन में बहुत चर्चित है।
कुछ स्मार्टफोन में यूजर्स का अनुभव जानने के नाम पर उनकी सहमति ली जा रही है और फिर डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। 'Enhanced Intelligent Services' फीचर के जरिए चीनी कंपनियां भारत में यूजर्स के फोन में घुसकर उनका डाटा चोरी कर रही है। चुनिंदा Android स्मार्टफ़ोन में पाया जाने वाला फीचर बहुत चर्चित है।
इन कंपनियों के स्मार्टफोन वाले हो जाएं अलर्ट
रियलमी, ओप्पो, वनप्लस जैसी चीनी स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स को 'एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज' दे रही है। वहीं इसी फीचर के जरिए उनकी सारी जानकारियां भी चोरी कर रही है। ये कंपनियां यूजर्स से उनका अनुभव जानने के लिए उनकी परमिशन लेती है और फिर फोन से सारी जानकारी ले लेती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कैसे बचें
रियलमी, वनप्लस और ओप्पो स्मार्टफोन्स वाले यूजर्स 'एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विस' फीचर को बंद भी कर सकते हैं। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से इनेबल होता है। सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। इसके बाद एडिशनल सेटिंग में जाकर सिस्टम सर्विसेज को चुनें। फिर एन्हांस्ड सिस्टम सर्विसेज को बंद कर दें और फोन को रीस्टार्ट करें।