Mother’s Day Celebration Ideas: मां (Maa) की ममता का इस दुनिया में कोई मुकाबला नहीं होता हैं। मां तो भगवान का वरदान है। मां की गोद में सुकून, मां की आंखों में प्यार, मां की दुआओं में असर और मां की किस्मत में प्यार होता है। मां ज़िंदगी का विश्वास, संबल, सराह, आस और जीवन का सार होती है। मां के प्यार और मां के बलिदान को समर्पित हैं मदर्स डे, जो इस वर्ष 12 मई 2024 को सेलिब्रेट किया जाएगा। जानते है इस दिन सेलिब्रेशन के 5 तरीके –
फैमिली रीयूनियन
(Family Reunion)
मां के लिए अपने परिवार को एक साथ देखना ही सबसे बड़ी ख़ुशी होती हैं। यदि आप बाहर रहते है तो इस मदर्स डे अपनी मां के पास वापस लौटे अथवा उन्हें अपने पास बुला लेवें। इस दौरान आपका प्रयास यह रहना चाहिए कि, पूरा परिवार एक साथ ही। यह मां के लिए बेस्ट मदर्स डे गिफ्ट हो सकता हैं।
मां को दें उपहार
मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए कोई थॉटफुल गिफ्ट खरीदें और उन्हें उपहार स्वरुप देवें। जैसे कोई ऐसी चीज, जो आपकी मां काफी दिनों से लेना चाह रही हो या फिर उनकी पसंद का कुछ, जिसको देखते ही वो खुश हो उठे। आप अपनी मां के लिए अपने हाथों से बना कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़े: मदर्स डे स्पेशल ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
बाहर घूमने जाएं
इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को कहीं बाहर घुमाने लेकर जाएं। ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां जाकर मां की ख़ुशी दोगुनी हो जाए। आप चाहे तो किसी ऐसी जगह का प्लान कर सकती है, जहां आपकी मां काफी दिनों से घूमने जाने की योजना बना रही हों लेकिन जा नहीं पा रही हो।
यह भी पढ़े: फिल्मों में निभाएं मां के 5 बेस्ट किरदार, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
शॉपिंग ले जाएं
इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को शॉपिंग करवा सकते हैं। यदि मां को शॉपिंग पर ले जाना संभव नहीं हो तो आप एक सुंदर सी साड़ी खरीदकर मां को गिफ्ट कर सकते हैं। यदि मां को शॉपिंग पर ले जा सकते हैं, तो नकी पसंद की चीज उन्हें दिला सकते हैं। यह मदर्स डे का अच्छा गिफ्ट हो सकता हैं।