हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम ने अमेरिका से दिया संदेश
- एलन मस्क हुए पीएम मोदी से मुलाकात कर गदगद
- अफगानिस्तान में सार्वजनिक मौत की सजा पांच हत्याओं के दोषी को
- गोरखपुर में किया सीएम योगी ने योग
- मणिपुर में बंद रहेगा इंटरनेट, 25 जून तक बढ़ाने का फैसला
- पटना सहित 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- प्रभास की फिल्म आदिपुरूष बॉक्स ऑफिस पर गिरी औंधे मुंह
- एजबेस्ट टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने चटाई 2 विकेट से धूल
- पटना हाईकोर्ट में होगी सुल्तानगंज पुल मामले में सुनवाई
- रेसलर्स विवाद में साक्षी और बबीता के बीच छिड़ी जंग
1.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनांए दी। पीएम मोदी ने अमेरिका से संदेश देते हुए कहा वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार ही होता है योग के विस्तार का अर्थ। पीएम मोदी ने कहा जो जोड़ता है वह योग हैं। पीएम ने कहा भारत इस साल जी-20 समिट की अध्यक्षता करने जा रहा है जिसकी थीम भी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखी गई हैं।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी की मुलाकात इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से हुई। एलन मस्क ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद इस मुलाकात को काफी अच्छी बताई। एलन मस्क ने कहा वह कोशिश करेंगे जितनी जल्दी हो सके भारत आ सकें। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन ने भविष्य में कुछ घोषणाओं की उम्मीद भी जताई हैं।
3. दोबारा से तालिबान की हुकूमत अफगानिस्तान में कायम होने के बाद सार्वजनिक रूप से एक व्यक्ति को मौत की सजा दी गई। दरअसल यह सजा काबुल के रहने वाल अजमल को अदालत ने सुनाई थी। अजमल को पांच अलग-अलग घटनाओं में दोषी पाया गया था। अजमल ने जिनकी हत्या की थी उनके रिश्तेदारों की और से गवाह दी गई। इस सजा के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी आलोचना होने की संभावना जताई जा रही हैं।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व कर रहें है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग रखी गई हैं। योग दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने गोरखपुर में योग किया। वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि में भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेंगे।
5. मणिपुर में लगातार हिंसा जारी हैं। आगजनी जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। राज्य सरकार ने बढ़ती हिंसा को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। यह इंटरनेट सेवा 25 जून तक बंद रहेगी। 3 मई को एसटी सूची में मैइती को शामिल करने की मांग के विरोध में एटीएसयू की और से रैली निकाली गई थी। इस दौरान झड़प हो गई तब से मणिपुर में हिंसा भड़की हुई हैं।
6. पटना के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों पर मेघ मेहरबान होंगे। बिजली चमकने के साथ ही भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया हैं। भारी बरसात के साथ ही तेज रफ्तार से हवा चलने की आंशका भी जताई जा रही हैं। पटना में मानसून के आने की संभावना जताई जा रही हैं। मौसम में हुए बदलाव के कारण लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही हैं।
7. प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं। फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही हैं। फिल्म का प्रदर्शन निराशजनक रहा। फिल्म की शुरूआत की बात करें तो फिल्म ने शुरूआत काफी अच्छी की थी। अब लगातर फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही हैं।
8. एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर टेस्ट में जीत दर्ज की हैं। इस जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से बढ़त भी बना ली हैं। इस जीत में टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का अहम रोल रहा। उस्मान ख्वाजा ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े।
9. अगुवानी सुल्तानगंज की बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन चार लेन पुल के गिरने के मामले में सुनवाई होगी। इस मामले में हाईकोर्ट कें मुख्य न्यायाधीश के विनोट चंद्रन एवं न्यायाधीश पार्थ सारथी की खंडपीठ सुनवाई करेगी। इस मामले को लेकर अधिवक्ता मणिभूषण व ललन के कुमार के द्वारा याचिका दायर की गई थी।
10. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और रेसलर्स विवाद में अब साक्षी मलिक और बबीता फोगाट के बीच जंग छिड़ गई हैं। साक्षी व बबीता एक दूसरे के आमने सामने हो गई हैं।। साक्षी ने हाल ही में धरने को लेकर बड़ा खुलासा किया था। इसके बाद अब बबीता ने पलट वार करते हुए साक्षी मलिक पर कांग्रेस के अधीन होकर धरना देने का आरोप लगाया हैं।