YouTube New Music Feature: दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया हैं। इस फीचर का नाम है ‘Hum to Search’ फीचर, जोकि यूजर्स के गुनगुनाने पर ही गाना खोज कर सामने ला देगा। दरअसल, अक्सर देखा जाता है कि हम गाने के लिरिक्स भूल जाते है, लेकिन उसकी धुन याद रहती हैं। ऐसी स्तिथि में हम जो गाना सर्च करना चाहते है, वह मिल नहीं पाता हैं। हमारी इसी परेशानी को दूर करता है यूट्यूब का ‘हम टू सर्च’ फीचर। इस नए फीचर से लोगों का YouTube पर काफी समय बचेगा। चलिए इसकी पूरी डिटेल्स जानते है –
हम टू सर्च फीचर इस्तेमाल का तरीका
(Hum to Search Feature Using Tips)
– सबसे पहले अपने YouTube पर जाएं और स्क्रीन के ऊपर राइट साइड पर बने सर्च आइकन पर क्लिक करें।
– अब सर्चबार के साइड में एक माइक्रोफोन आइकन होगा, उस पर Click करें।
– हम टू सर्च फीचर के लिए अपने माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने के लिए अलाउ करें।
– अब जो भी गाना आप ढूढ़ना चाहते हैं उसे गुनगुनाए या सीटी बजाएं।
– YouTube आपके ऑडियो इनपुट का इस्तेमाल करके गाना सर्च करेगा।
यूट्यूब का Hum to Search फीचर अभी टेस्टिंग फेज में हैं। फिलहाल कुछ Android User ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस फीचर में आपको गाने की एक लाइन को लगभग 3 सेकंड के लिए गुनगुना ना होगा। इसके बाद ही यूट्यूब लाइब्रेरी से बेस्ट रिजल्ट्स निकाल शो करेगा।
YouTube से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।