हर साल मई के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है
हालांकि माँ को सारी जिंदगी समर्पित है।
क्या आप जानते हैं कि उर्दू में मां को क्या कहते हैं।
वाकई में उर्दू शहद की तरह शीरीं ज़बान है।
अरबी में मां को वालिदा कहा जाता है।
मां को उर्दू में अम्मी कहते हैं।
कई लोग प्यार से अम्मी को अम्मीजान भी कहते हैं।
क्योंकि मुसलमान लोग किसी को भी प्यार में जान लगा देते हैं।
फ़ारसी में मां को मादर कहा जाता है।
यही से इंग्लिश का मदर शब्द निकला है।