बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में एक युवती की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं। दरअसल दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया हैं। इस मामले को लेकर परिजनों की और से भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध जताया गया।
परिजनों के साथ भाजपा नेता बैठे धरने पर
इस मामले में परिजनों ने दुर्ष्कम कर युवती की हत्या का आरोप लगाया हैं। परिजनों की और आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर मॉर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया गया। परिजनों के साथ ही भाजपा नेता भी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गए। परिजनों ने इस मामले में मुआवजा देने की मांग भी की हैं।
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा महिलाओं की सुरक्षा कौन करेगा?
इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा खाजूवाला में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले दोनों आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं। जो की काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कार्रवाई के नाम पर सस्पेंड कर खानापूर्ति की जा रही हैं। राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार की नाक के नीचे पुलिस ही बहन-बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ करेगी तो फिर महिलाओं की सुरक्षा कौन करेगा?
मामला यह हैं
खाजूवाला के 24 केवायडी चकी की रहने वाली मृतका कंप्यूटर का कोर्स करती थी। इस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया हैं कि दो पुलिसकर्मिर्यो के साथ ही दिनेश नाम के व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया हैं। दुष्कर्म के बाद आरोपीयों ने हत्या कर दी। इस मामले में पीड़ित पिता की और से नामजद मुदमा दर्ज करवाया गया है।