इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार की सियासत से आ रही है। 13 जून को जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन मांझी और पार्टी का एनडीए में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार यानि 21 जून को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी और संतोष सुमन मांझी ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ही HAM ने यह फैसला लिया है।
IMD की भविष्यवाणी, 10 राज्यों में भारी बारिश, तपन से मिलेगा छुटकारा
खबरों के मुताबिक बिहार के पूर्व मंत्री और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए का हिस्सा होगी। वहीं संतोष सुमन ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में सीटों का फॉर्मूला तय किया जाएगा। मांझी ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर बाद में फैसला होगा। बुधवार को दिल्ली में शाह के साथ 45 मिनट तक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन की मीटिंग हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने मांझी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमने खुद ने मांझी के सामने पार्टी का जदयू में विलय करने या अलग होने की पेशकश की थी। मैने कहा था या तो जदयू में मर्ज करें या फिर यहां से जाएं। इसके बाद मांझी ने अलग होने का फैसला लिया।