हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- गृहमंत्री शाह का आज मध्यप्रदेश के बालाघाट में रोड शो
- रेसलर्स Vs बृजभूषण विवाद में आज चार्जशीट पर एसीएमएम कोर्ट में होगी सुनवाई
- कट्टर इस्लामिक देश बना पाकिस्तान, होली मनाने पर लगाई रोक
- दूसरी बार फिर स्थगित हुई कैबिनेट की बैठक, नीतीश कुमार की तबीयत में नहीं हुआ सुधार
- पटना में विपक्ष की बैठक से पहले राहुल गांधी और खड़गे कांग्रेस कार्यालय में करेंगे सभा
- मेकर्स ने बदले फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स, हनुमान को तू की जगह तुम बोला जाएगा
- पीएम मोदी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन संसद के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित
- वनडे वर्ल्ड कप में मैच की जगह बदलवाने की पाकिस्तान की मांग ICC और BCCI ने खारिज की
- BMC कोविड सेंटर स्कैम मामले में उद्धव के करीबियों पर ED का छापा
- दिल्ली के कई इलाकों में 6 दिन तक छाए रहेंगे बादल, आज सुबह हुई बारिश
1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिशन 2024 के तहत आज मध्यप्रदेश के बालाघाट में रोड शो करेंगे। मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। पिछले विधानसभा चुनावों में 230 सीटों में कांग्रेस को 114 और भाजपा को 109 सीटें मिली थीं। वर्तमान में कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी के पास 127 और कांग्रेस के 96 सीटें हैं।
2. रेसलर्स Vs बृजभूषण विवाद में पेश की गई चार्जशीट पर आज एसीएमएम कोर्ट सुनवाई करेगी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब 1000 पन्नों की पेश की गई चार्जशीट में पहलवानों के मजिस्ट्रेट के सामने बयान को अहम आधार माना गया है। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है। इस केस में बृजभूषण के अलावा उनके असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है।
3. पाकिस्तान पूरी तरह से इस्लामिक देश बन रहा है। हाल ही में वहां पर होली खेलने और मनाने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान का कहना है कि यह देश की इस्लामी पहचान के विपरीत है। इसलिए पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में होली समारोह मनाने और खेलने पर रोक लगा दी है। शिक्षा आयोग ने यह कहते हुए रोक लगाई कि होली सेलिब्रेशन जैसी घटनाएं देश के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह से अलग हैं। ऐसी गतिविधियां देश की इस्लामी पहचान को नुकसान पहुंचाती हैं। दरअसल 12 जून को कायद-ए-आजम यूनिवसिर्टी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में होली मनाई थी जिसके फोटो और वीडियो वायरल हो गए थे।
4. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने के कारण कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई। यह दूसरी बार है जब इस सप्ताह होनी वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित की गई है। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय कैबिनेट हॉल में बैठक होनी थी। कैबिनेट सचिवालय ने नोटिस जारी कर बताया है कि अपरिहार्य कारण की वजह से होनी वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है।
5. शुक्रवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष की बैठक होने जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पटना आ रहे हैं। इस बैठक में शामिल होने से पहले पार्टी के दोनों नेता कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में सभा करेंगे। विपक्ष की इस बैठक में बिहार से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
6. फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने के बाद से ही विवादों से घिरी हुई है। फिल्म में डायलॉग्स, कॉस्ट्यूम और स्टार कास्ट को लेकर फिल्म के मेकर्स पर लगातार निशाना साधा जा रहा था। फिल्म पर बैन को लेकर हिंदू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है। आखिरकार फिल्म मेकर्स को डायलॉग्स बदलने पड़े है। मेकर्स ने भाषा में ज्यादा बदलाव न करते हुए सिर्फ डायलॉग्स के कुछ शब्द बदले हैं। जहां हनुमान को तू कहकर बोल गया था, वहां तुम कर दिया गया है।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा के दूसरे दिन व्हाइट हाउस पहुंचे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने मोदी का भव्य स्वागत किया। आज पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस यानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही आज पीएम मोदी को बाइडेन परिवार की ओर से स्टेट डिनर दिया जाएगा।
8. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जहां भारत पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलना चाहता उसी तरह पाकिस्तान भी अपने दो लीग मैच की जगह बदलवाना चाहता था। पाकिस्तान ने जगह बदलवाने के पीछे का कारण नहीं बताया है। पाकिस्तान की इस मांग को ICC और BCCI ने खारिज कर दिया है। पाकिस्तान बेंगलुरु में अफगानिस्तान और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चाहता था।
9. ED ने मुंबई में BMC कोविड सेंटर स्कैम मामले में उद्धव ठाकरे गुट के करीबियों पर छापा मारा है। कोरोना काल में महाराष्ट्र में कई जगहों पर कोविड सेंटर बनाने के नाम पर 12,500 करोड़ का घोटाला हुआ। इस मामले में संजय, उद्धव और उनके बेटे आदित्य ठाकरे 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ED ने पिछले साल संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था।
10. दिल्ली के आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी होगी। कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। गुरुवार को सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।