Junior Engineer Vacancy 2024: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर भर्ती निकाली गई है। तो जिन युवाओं को इंजीनियर बनने की तमन्ना है वो इस नौकरी का जल्द आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने निकाली है। जिस पर विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा। जो भी युवा इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। साथ ही UPSSSC ने युवाओं को राहत प्रदान करते हुए 40 साल तक के उम्मीदवारों को इसमें शामिल किया है। तो चलिए जान लेते हैं कि किन कैसे आप इसमें अप्लाय कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयु सीमा में उत्तर प्रदेश राज्य के आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC) के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण।
मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा।
UP प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UP PET ) में उत्तीर्ण होना चाहिए।
सैलरी
इस नौकरी की आशा करने वाले उम्मीदवारों को 34,800 रुपए प्रतिमाह मिलने वाले हैं तो वहीं प्रोबेशन पीरियड के बाद ये सरकारी आदेशों के अनुसार बढ़ जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले उम्मीदवारों का रिटन एग्जाम होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
बाद में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
उसके बाद जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अपनी सारी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें।
फार्म जमा करें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस लिंक https://upsssc.gov.in/ पर क्लिक करें और आवश्यक सभी जानकारियां दर्ज करें।
यह भी पढ़ें: Government Jobs UP: 75 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने की तैयारी में यूपी सरकार, कई विभागों में होगी भर्ती
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।