चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मौसम विभाग की ओर से बड़ी सूचना दी गई है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि उत्तराखंड में यात्रा के लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ ओर यात्रा के दूसरे पड़ावों पर यात्रियों के लिए खतरा हो सकता है। IMD के जारी नए अपडेट में यात्रियों से मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने को कहा गया है।
25 को मौसम दे सकता है धोखा
पिछले दिनों मौसम में थोड़े सुधार के बाद उत्तराखंड में 24 और 25 को फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो वहां तेज हवाओं के भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस कारण यात्रियों को पहाड़ी और नदी के इलाकों में खास सावधानी बरतने को कहा गया है।
यहां से आ रहे हैं तो रहें सावधान
चारधाम यात्रा का लाभ लेने के लिए अगर आप दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी जैसी जगहों से आ रहे हैं तो सावधान हो जाए। IMD ने इन जगहों के लोगों को चेताया है कि मौसम का अपडेट जरूर रखें। यहां भी 24 और 25 को फिर से मौसम पल्टी खा सकता है। वहीं इन दिनों में पहाड़ी इलाकों में तीव्र हवाओं, बिजली चमकने, तेज बौछारों के साथ अचानक भारी बारिश भी हो सकती है।