IAF Recruitment: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय वायुसेना यानी की एयरफोर्स में भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती एयरमैन (01/2025) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसी के साथ मेडिकल असिस्टेंट की भी भर्ती की जाएगी। तो चलिए जान लेते हैं इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारियां।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार का 12वीं/ इंटरमीडिएट या फिर समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व अंग्रेजी विषयों के साथ पास होना जरूरी है।
उम्मीदवार के इंग्लिश में कम से कम 50 प्रतिशत नम्बर होने जरूरी
सरकारी नौकरी से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
आयु सीमा
पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2004 से पहले और 02 January 2008 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोर्सस 22 मई को सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। जबकि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन 5 जून 2024 रात 11 बजे तक कर सकेंगे।
रैली भर्ती
अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को रैली भर्ती में शामिल होना पड़ेगा। रैली भर्ती का आयोजन 3 जुलाई 2024 से लेकर 12 जुलाई 2024 तक होगा।
चयन पक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-II और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा। अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये+GST का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें: DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में भर्ती, सैलरी होगी 37000 से ज्यादा
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।