एक रिश्ते में हम सभी अपने पार्टनर से कुछ उम्मीदें रखते हैं।
लेकिन पार्टनर इसको पूरा करे ये जरुरी नहीं होता है।
अपने इमोशन्स को जाहिर करना अच्छी बात है।
लेकिन ऐसा करते हुए हमें सावधान रहना चाहि
ए
इसके चलते पार्टनर के लिए नकारात्मक महौल न
बनाएं।
पार्टनर की तरफ माइंडफुल और विचारशील रहना चाहिए।
हम जो कुछ भी महसूस करते हैं उसका असर उनपर हो सक
ता है।
पार्टनर से माता-पिता बनने की अपेक्षा छोड़ देनी चाहिए।
उन पर ज़िम्मेदारी का बोझ नहीं डालना चाहिए।
पार्टनर को खुद के लिए भी समय देना चाहिए।