भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर में कुछ पल ऐसे भी आए जो सभी को खुश कर गए। दुनिया की दो बड़ी ताकतों में माने जाने वाले भारत और अमेरिका के राष्ट्रपति और भारतीय पीएम मोदी ने इस यात्रा के दौरान गंभीर मुद्दों पर बात करने के साथ कुछ पल हंसी के साथ भी बिताए। बाइडन ने डिनर के दौरान मोदी जी को कुछ ऐसे टिप्स भी दिए जिन्हें सुनकर सभी हंस पड़े। जिसका कारण था पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन दोनों का ही शराब नहीं पीना।
बाइडन ने दादा का सुनाया किस्सा
बाइडन ने स्टेट डिनर में अपने दादा एंब्रोस फिनगैन की उन्हें दी हुई सलाह के बारे में बताया। जिसमें उन्होंने कहा था कि जब गिलास में शराब नहीं हो तो क्या करें। बाइडन ने बताया कि उनके दादा कहते थे कि अगर शराब के खाली गिलास से टोस्ट रेज करना हो तो दाएं की जगह बाएं हाथ से करना चाहिए।
मोदी के साथ मेहमान भी हुए हंसते हुए लोटपोट
डिनर में मौजूद हिन्दी के अनुवादक ने बाइडन की इस बात का सभी को अनुवाद कर जैसे ही बताया। वहां पर मौजूद मेहमान और पीएम मोदी की जोरदार हंसी छूट गई। राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी को संबोधित कर कहा कि यह यात्रा दोस्ती और प्रोडक्टिविटी के लिहाज से काफी अच्छी रही।
मोदी हुए आभारी
राष्ट्रपति बाइडन और फस्र्ट लेडी जिल बाइडन को पीएम मोदी ने शानदार स्टेट डिनर आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। इस डिनर में करीब 400 मेहमान मौजूद थे। उन्होंने फस्र्ट लेडी बाइडन का आभार भी जताया। यहां कारोबार, मनोरंजन और खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी अपनी उपस्थिति दिखाई।