Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव होने के कारण तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है जो बहुत ही परेशानी का कारण बना हुआ है। शुक्रवार देर रात से कई जिलों में हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली और नीमकाथाना में तेज बारिश के साथ आंधी चलने से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 4 जून के बाद तय होगा Pilot और Vasundhara का भविष्य, जानें पूरी खबर
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश होने का खतरा बताया है और मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से राजस्थान में लोगों को गर्म से थोड़ी राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। बारिश का दौर खत्म होने के बाद फिर से गर्मी अपने तेवर दिखाएगी।
20 जिलों में Yellow Alert जारी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो दिन के लिए Yellow Alert जारी किया है। इसके चलते श्रीगंगानगर, जयपुर, राजसमंद, झालवाड़, बूंदी, बीकानेर, बारां, टोंक, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, सवाईमाधोपुर और अजमेर जिलों में Yellow Alert के साथ लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है। इस जिलों में आंधी-बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ
मौसम का मिजाज पश्चिमी विक्षोभ से बदल गया है और इसके कारण मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजस्थान में तेज आंधी के साथ कई जिलों में अच्छी बारिश होने की भी संभावना है। बारिश की वजह से तापमान में कमी आएगी।
राजस्थान से जुड़ी ज्यादा खबरों की जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।