जैसे ही आईपीएल का नाम आता है यूथ में एक अलग ही क्रेज नजर आने लगता है। IPL के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को होने जा रही है। इस बार के आईपीएल की जो खास बात है, जिसका राजस्थान को इंतजार है वो यह कि 4 साल बाद राजस्थान में आईपीएल की मैच खेले जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 5 मैच खेलने वाली है। SMS स्टेडियम में 19 अप्रैल से मैच होंगे जिसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई है।
SMS स्टेडियम में इन टीमों के साथ होगा मुकाबला
अपने घरेलू मैदान जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। सबसे पहला मैच 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला जाएगा। खबरों के अनुसार इन 5 मैच में से 4 मैच का समय पांच मैचों में 4 मैच शाम 7:30 बजे होगा जबकि 1 मैच दोपहर में 3:30 बजे शुरू होगा।
21 से 30 मार्च तक करेंगे प्रेक्टिस
राजस्थान रॉयल्स एसएमएस में मैच से पहले 21 से 30 मार्च तक 10 दिन तक रोजाना सुबह शाम प्रेक्टिस करेगी। प्रैक्टिस के बाद ही IPL की मुख्य पिच को तैयार किया जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स का SMS स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच का शेड्यूल
19 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
27 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
7 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
14 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर (दोपहर 3:30 बजे)