Maa pe Shayari : मां तो मां होती है लबों पे जिसके दुआ होती हैं…हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे यानी मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इस साल आज 12 मई 2024 को मातृत्व दिवस मनाया जाएगा। हालांकि माँ के लिए कोई एक दिन नहीं बल्कि सारी जिंदगी है। इस मौके पर हमारे शायर ने माँ के लिए कुछ लिखा (Maa pe Shayari) है। उम्मीद है कि आप सबको शायरी पसंद आएगी और आप इसे Mother’s Day के मौके पर जमकर शेयर करें। मां का दिल कभी भी न दुखाए और मां बाप की खूब सेवा करें।
यह भी पढ़ें : माँ पर मुनव्वर राणा की शायरी, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
माँ पर शायरी
(Maa pe Shayari)
जन्नत कहते है जिसे, वो धूल है माँ के पाँव की
और इंसान बना मैं जहाँ, वो स्कूल है मेरे गाँव की।
मिट्टी दी खुशबू ऐत्थे, हर शहर इक जैसी लगदी
यारां दी जुस्तजू ऐत्थे, हर शहर इक जैसी लगदी।
Mother’s Day 2024 से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
जगत ऐ सारा घूम लित्ता, दर बदर सब नाप लित्ता
अम्मी दी दुआवा ऐत्थे, हर शहर इक जैसी लगदी।
यह भी पढ़ें : माँ पर इमोशनल कविता, कोई कहानी सुनाओ न अम्मी, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
अम्मी की दुआओं का वो तावीज़ है मेरे पास
हिफाज़त करे जो सबसे वो चीज़ है मेरे पास।
कोशिशें यूँ चाहे जितनी भी कर ले शातिर यहाँ
अंधेरों से लड़ने की इक तज़्वीज है मेरे पास।
तज़्वीज – योजना, Plan
– इरफान अली RockShayar (रॉकशायर)
पेशेवर लेखक होने के साथ ही इरफान जयपुर के उभरते हुए शायर (Urdu Hindi Poet) भी है। 18 सालों का विभिन्न क्षेत्रों का तजुर्बा रखते हैं, इंजीनियरिंग फैकल्टी से लेकर बैंकर, फैक्ट्री मैनेजर और अब बतौर कंटेट राइटर लाजवाब लफ़्ज़ों से लोगों को अपना बना रहे हैं। गुलाबी शहर जयपुर में रहते हैं और इलक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में M.Tech (Electronics and Communication) किया हुआ है। RockShayar के नाम से हिंदी उर्दू शायरी लिखते हैं।