Lal Kila Jokes Hindi: आज 13 मई का दिन है। इतिहास में 1648 ईस्वी में आज ही के दिन दिल्ली के फेमस लाल किले का निर्माण कार्य पूरा हुआ था। लाल किला अपनी विशाल दीवारों के लिए जाना जाता है। इसके निर्माण की शुरुआत 1638 से हुई जो 1648 में जाकर पूरी हुई। करीब 10 साल इस किले के निर्माण में लगे। अपनी शानदार वास्तुकला और अलग बनावट के लिए यह दुनियाभर में मशहूर है। 15 अगस्त को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री यहां झंडा फहराते है।
यह तो थी सामान्य ज्ञान की बात। अब आते है मनोरंजन की बात पर। फेमस चीजों पर अक्सर बुरे-अच्छे सभी प्रकार की बातें होती है। इसी कड़ी में हमारा लाल किला कहां पीछे रहने वाला था भला। इसलिए लोगों ने लाल किले को केंद्र में रखते हुए कई मनोरंजक जोक्स तैयार किये है, जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। यहां हम आपको राजधानी दिल्ली के फेमस लाल किले पर बने कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ा रहे है, जो आपका दिन बना देंगे
गप्पू और उसकी गर्लफ्रेंड स्कूल के ग्राउंड में बैठे थे..
.
गर्लफ्रेंड ने कुछ सोचते हुए गप्पू से पूछा..
.
यार, यह लाल किला लाल क्यों है?
.
गप्पू भी मजाक के मूड में था, बोला..
.
गप्पू: क्योंकि, रजनीकांत ने पान खा कर उस पर पिचकारी मार दी थी..
.
अब ये मत पूछना कि ताज महल सफेद क्यों है..!!!
*****
एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए गप्पू से पूछा…
.
Excuse Me… मुझे ‘लाल किला’ जाना है?
.
गप्पू – तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताते बताते जाएगा, तो पहुंचेगा कब?
.
बंदा समझ नहीं आ रहा रास्ता पूछे या नहीं…
*****
टीचर- पढ़ना शुरू कर दो, एग्जाम आने वाले हैं
.
गप्पू- सर जी, मैं तो दिन-रात पढाई करता हूं, चाहे तो आप कुछ भी पूछ लो
.
टीचर- अच्छा तो बताओ, लाल किला किसने बनाया
.
गप्पू- लेबर और मिस्त्री ने मिलकर बनाया था
.
टीचर- अरे पागल, मेरा मतलब किसने बनवाया
.
गप्पू- सर जी, उस समय के ठेकेदार ने बनवाया होगा।
*****
गप्पू- अरे तुम तो लाल किले पर भीख मांगते थे न? अब यहां रेलवे स्टेशन पर क्यों मांग रहे हो?
.
भिखारी- वह जगह मैंने अपने दामाद को दहेज में दे दिया।
*****
गप्पू शराबी ने लोगों से कहा कि वह लाल किले को सिर पर रख कर गुजरात ले जा सकता है.
.
बात धीरे-धीरे फैल गई..
.
फिर इस पर सारे न्यूज चैनलों वहां पहुंच गए
.
तब गप्पू शराबी न्यूज चैनलों से बोला- बस कोई लाल किला उठा के उसके सिर पर रख दे.
***** डेली मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
गप्पू-मां, मैं जा रहा हूं, मोदी जी का भाषण सुनने,
.
मां-कहां?
.
गप्पू-इंडिया गेट
.
मां-पर आज तो लाल किले पर झंडा फहराया जाता है
.
गप्पू- कोरोना वायरस माहमारी में इंडिया गेट पर कोई नहीं होगा। अकेले बैठकर भाषण सुनूंगा और सोशल डिस्टेंस का पालन भी करूंगा। हूं न समझदार।