ब्रह्मांड में अदृश्य डार्क  मैटर घूम रहे हैं।

ये भीमकाय झुंड की तरह फैले हुए है। 

ये आकाश में तारों को तबाह कर रहे है। 

इस बात का पता एक रिसर्च में चला है। 

डार्क मैटर तारों का पूरा अंत कर देंगे? 

इनकी लहरें तारों की कक्षा बदलेंगी। 

चीन के वैज्ञानिक इस रिसर्च में लगे है। 

वे बाइनरी तारों की निगरानी कर रहे है। 

उन्होंने डार्क मैटर सबूत इकट्ठा किए हैं। 

फाइनल रिसर्च से सबकुछ स्पष्ट होगा।