प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और इजिप्ट की यात्रा से लौट चुके हैं। 21 से 23 जून तक अमेरिका में पीएम मोदी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा रही। वहीं 24 और 25 जून को मिस्त्र में दो दिवसीय दौरे पर रहे। रविवार देर रात को पीएम मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा सांसदों ने उनका स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने स्वदेश लौटते ही सबसे पहले जेपी नड्डा और भाजपा सांसदों से पूछा कि भारत में क्या चल रहा है?
मिस्त्र में क्या खास रहा
प्रधानमंत्री की पॉपुलरिटी न केवल भारत में है बल्कि विदेशों में भी है। यह इस बार उनके विदेशी दौरे पर देखा गया। पीएम मोदी को 25 जून को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने प्रदान किया। यह खास पुरस्कार मिस्त्र उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को प्रदान करता है जो मिस्र या मानवता को अमूल्य सेवाएं प्रदान करते हैं।
अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा
प्रधानमंत्री राष्ट्रपति जो बाइडेन के बुलावे पर अमेरिका विजिट पर गए। सबसे पहले पीएम ने इंटरनेशनल योग दिवस पर UN के मुख्यालय पर करीब 135 देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग किया। 22 जून को मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया। इसके बाद मोदी व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में शामिल हुए। इसमें अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन, फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन समेत भारत के बिजनेस मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा जैसे कई दिग्गज शामिल हुए। अमेरिका यात्रा की खास बात यह रही कि अमेरिका यात्रा के दूसरे चरण में अमेरिका की GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच समझौता हो गया है। अब ये दोनों कंपनियां मिलकर फाइटर प्लेन का इंजन बनाएगी।