पूर्व पीएम इमरान खान को इस समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां उनकी गिरफ्तारी की मुसीबत सिर पर है वहीं दूसरी तरफ ये हादसा हो गया। दरअसल तोशखाने मामले में आज इमरान खान की पेशी थी और वे इस्लामाबाद जा रहे थे। इसी बीच उनके काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। खबरों के मुताबिक जिन गाड़ियों की आपस में टक्कर हुई इमरान खान उनमें से किसी भी गाड़ी में नहीं थे। ऐसे में वो बाल-बाल बच गए है।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर यह आरोप लगा है कि उन्होनें सरकारी खजाने के बेहद कीमती पुरस्कारों को खरीदकर उन्हें अरबों रुपए में बेच दिया था। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तारी का ऑर्डर जारी किया है। इसी के तहत आज यानि 18 मार्च को इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत में उनकी पेशी थी।
इसी के चलते इमरान खान अपने काफिले के साथ लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे। खबरों के अनुसार काफिले की दो गाड़ियों में बहुत ही तेज टक्कर हुई है। एक्सीडेंट में तीन लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है। इस्लामाबाद में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा-144 लागू कर दी गई है।