भाई बहन के प्यार और रिश्तों को तार तार करने वाला एक मामला कोच्चि में सामने आया है। जहां एक भाई ने ही अपनी स्कूल में पढ़ने वाली बहन को गर्भवती कर दिया। यह मामला कोच्चि कोर्ट में सामने आया। जिसे सुनने के बाद कोर्ट में स्कूली शिक्षा और बच्चों को घरो में मिलने वाले माहौल को लेकर कई सवाल उठाए गए।
केरल हाईकोर्ट की ओर से मामला सुनने के बाद यहां राज्य सरकार से स्कूलों और कॉलेजों में पाठ्यक्रम के अंदर सुरक्षित यौन शिक्षा की जानकारी को शामिल करने की आवश्यकता होने की बात कही। यौन शिक्षा को शामिल करने को लेकर यह टिप्पणी एक पिता की याचिका सुनने के बाद दी। जिसमें उसने अपनी नाबालिग बेटी की गर्भावस्था को खत्म करने की कोर्ट में याचिका डाली थी। पिता ने मामले में बताया कि उस मासूम बच्ची को उसी के भाई ने गर्भवती कर दिया।
परिवार का माहौल है जिम्मेदार
कोर्ट ने मामला सुनने के बाद कहा कि भाई-बहन का ऐसा मामला आना समाज और परिवार के माहौल के प्रति सोच खड़ी करता है। यह बच्चों को उनके परिवार में अच्छा माहौल न मिल पाने को दर्शाता है। साथ ही बच्चों में सुरक्षित यौन संबंध की जानकारी भी इसका कारण है। कोर्ट ने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में बच्चों को यौन शिक्षा की जानकारी देने के बारे सोचना जरूरी है। साथ ही यह जानकारी बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल कर उन्हें इसके अध्ययन के लिए एक समिति भी बनाने की बात कही गई।
पीड़ित बालिका को कोर्ट ने चिकित्सकीय मदद दिये जाने के लिए भी निर्देश दिए थे। बाद में पता लगा कि बच्चे ने एक बालक को जन्म दिया है। जिसे कोर्ट ने बाल कल्याण समिति को देने के निर्देश दिये थे।