जयपुर। प्रदेश में मानसून की बरसात लगातार जारी हैं। मानसून की बरसात में कई राज्य भीग रहे हैं। उदयपूर, कोटा, जयपुर, बीकानेर सहित 18 से ज्यादा जिलों में पानी बरस रहा हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण जगह-जगह पानी भर गया हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बरसात की संभावना जताई हैं। मौसम विभाग ने 29 जून तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना भी जताई हैं। लगातार हो रही बरसात को लेकर कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हैं।
35 प्रतिशत से ज्यादा जिलों में मानसून एक्टिव
प्रदेश के 35 प्रतिशत जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका हैं। प्री-मानसून और बिपरजॉय चक्रवात के कारण प्रदेश में 28 प्रतिशत बरसात हो चुकी हैं। परबतसर क्षेत्र में मूसलाधार बरसात हुई। मूसलाधार बरसात के कारण सड़कों पर लबालब पानी भर गया हैं। वही जैसलमेर के नोख में आकाशीय बिजली गिरने से 100 से ज्यादा भेड़ बकरियों की मौत हो गई हैं।
राजधानी पर मेघ मेहरबान
गंगानगर, कोटा, अलवर सहित कई इलाकों में 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई हैं। प्रदेश की राजधानी पर भी मेघ मेहरबान हैं राजधानी में रूक-रूक कर बारिश का दौर लगातार जारी हैं। झोटवाड़ा, गोपालपुरा, सोडाला, एमआई रोड़ सहित राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण आमजन को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली हैं।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 27 जून को प्रदेश के कई जिलों में चेतावनी जारी करते हुए ऑरेज अलर्ट जारी किया हैं। बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर को छोड़कर हल्की से मध्यम बरसात का अनुमान जताया हैं इसके साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। हाड़ौती में लगातार झमाझम बरसात का दौर भी जारी हैं। मानसून की दस्तक के साथ ही बांधों के गेट खोलने का क्रम भी शुरू हो गया हैं।