जयपुर में स्तिथ है अमर जवान ज्योति स्मारक।
यह जयपुर के शहीदों को समर्पित स्मारक हैं।
यह 1971 भारत-पाक युद्ध की याद दिलाता है।
इसके चारों कोनों में ज्योति प्रज्जवलित रह
ती हैं।
1972 में इंदिरा गांधी ने इसका उदघाटन किया।
शाम के समय यहां नजारा भी आकर्षक होता है।
शाम को ज्योति रंगों की सुंदर छटा बिखेरती है।
यह स्मारक गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हुआ है।
इसकी वास्तुकला इंडिया गेट से मिलती-जुलती है।
आप जयपुर आएतो शहीदों के सम्मान में सर जरुर झु
काएं।