इन दिनों लोगों में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इसी क्रम में जयपुर की स्वयंसेवी संस्था JSG Central Sanstha भी लोगों को मोटिवेट कर उन्हें मृत्यु पश्चात देहदान के लिए प्रेरित कर रही है। अब तक संस्था 240 लोगों से देहदान का संकल्प दिला चुकी है। संस्था के प्रयासों से 16 मई को जगतपुरा में रहने वाले 82 वर्षीय बुजुर्ग खेमचंद जैन की देह मृत्यु पश्चात सवाई मानसिंह अस्पताल को भेंट की गई।
मृतक बुजुर्ग की अंतिम इच्छानुसार उनके बेटों ने पिता के शरीर, आंखें तथा स्किन को मेडिकल कॉलेज को दान देने का निर्णय लिया। उनकी दोनों आंखों के कॉर्निया एवं स्किन को सवाई मानसिंह अस्पताल की टीम ने लिया तथा शेष मृत देह जेएनयू मेडिकल कॉलेज की टीम को रिसर्च एवं अध्ययन के उद्देश्य से सौंपा गया।
जयपुर और राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
संस्था कर रही है जागरुक
JSG Central Sanstha मृत देहदान के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसके फाउंडर प्रेसीडेंट कमल संचेती तथा प्रेसीडेंट संजय सिंह बैद के साथ अन्य संस्था पदाधिकारियों की अध्यक्षता में संस्था समय-समय पर कैंपेन संचालित करती है, जहां पर आम लोगों को देह दान के लिए मोटिवेट किया जाता है। यह संस्था के ही प्रयासों का फल है कि जयपुर जैसे नगर में अब तक 240 लोग देहदान कर चुके हैं।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।