इन दिनों पूरे देश में एक के बाद एक बम ब्लास्ट की धमकियां मिल रही हैं।
पुलिस की सजगता के चलते ये धमकियां वास्तविकता में नहीं बदल सकी।
लेकिन बम ब्लास्ट की झूठी धमकी देना आपको जेल भी पहुंचा सकता है।
सरकारी कानूनों के अनुसार धमकी देने पर 10 साल की जेल हो सकती है।
ऐसे मामलों में IPC 505 (2), 507 और 120(B) के तहत मुकदमा दर्ज हो
ता है।
ये गैर जमानती धारा है, दोषी पाए जाने पर छह वर्ष तक की जेल संभव है।
सुरक्षा एजेंसियां धमकी देने वाले पर UAPA के तहत भी कार्रवाई कर सकत
ी हैं।
ऐसे सभी मामलों में दोषी की सजा का अंतिम निर्णय कोर्ट में किया जाता है।
इसलिए ध्यान रखें कि भूल कर भी बम ब्लास्ट की धमकी नहीं देनी चाहिए।