मुंबई की एक सोसायटी में मुस्लिम परिवार के बकरा लाने पर बवाल मच गया। यह हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। बकरीद के दो दिन पहले कुर्बानी के लिए मुंबई की एक सोसायटी में बकरा लाया गया था। इसी को लेकर सोसायटी के लोगों ने जमकर बवाल किया। लोगों के विरोध के इस मामले के बाद सोसायटी में कोई अप्रिय घटना न हो इस वजह से पुलिस प्रशासन ने वहां भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया है।
MP में दर्दनाक हादसा, शादी में जा रहे 50 मजदूरों का ट्रक नदी में गिरा, 12 की मौत
हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्रीराम के नारे लगाए
मुंबई के मीरा रोड पर मौजूद एक सोसायटी में रहने वाला मुस्लिम परिवार बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए बकरे लेकर आया था। बकरों के आने के बाद जैसे ही सोसायटी के लोगों को इस बात का पता चला तो वहां रहने वाले सोसायटी के लोगों ने आपत्ति जताई और बकरों को वहां रखने के लिए मना किया। सोसायटी के लोगों के साथ ही कुछ देर बाद में वहां हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के लोग भी नजर आए। बजरंग दल के सदस्यों ने भी इसका विरोध किया। संगठन के लोगों ने वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर जय श्रीराम के नारे भी लगाए। पुलिस के समझाने के बाद मामला सुलझा और दोनों बकरे सोसायटी के बाहर ले जाए गए।
परिवार ने की पुलिस से शिकायत
पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को नियमों का हवाला देकर इस बात का आश्वासन दिया कि सोसाइटी के भीतर कुर्बानी नहीं दी जा सकती। वहीं मुस्लिम परिवार ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। परिवार का कहना है कि उन्हें अपना त्योहार शांतिपूर्वक मनाने दिया जाए। उनके धार्मिक त्योहार पर अड़चने पैदा की जा रही है। परिवार की महिला सदस्य यास्मीन ने सोसाइटी के लोगों के खिलाफ कशिमिरा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 354, 323, 341, 504, 506 पर शिकायत दर्ज करवाई है।