Jaipur Crime: मोबाइल के कारण कई ऐसी घटनाएं हो जाती है जिसके बारे में सुनकर सभी को हैरानी होती है। लेकिन इसके कारण कई बार जान भी चली जाती है और ऐसी एक घटना जयपुर में देखने को मिली है। जहां जयपुर के बिंदायका थाना इलाके के मुंडियारामसर में मोबाइल को लेकर मां-बेटी एक दूसरे की खून की प्यासी हो गई और हाथापाई के दौरान मां ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
मां ने छुपा दिया फोन
पुलिस के अनुसार मृतका प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और इसी वजह से मां ने मोबाइल छुपा दिया। इसी को लेकर दोनों में बहस और हाथापाई में बदल गई। इस बीच सिर में चोट लगने से बेटी बेहोश हो गई, जिसे SMS अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Crime News: वो नहाती रही और मिस्त्री बनाता रहा वीडियो, घर में चल रहा था चिनाई का काम
मौत का कारण
मृतका मोबाइल पर ज्यादा समय देती थी और कुछ दिन पहले इसी कारण परिजन ने उसका मोबाइल छीन लिया था। उसने परिजन को विश्वास दिलाया कि वह मोबाइल का यूज नहीं करेगी। परिजन ने उसे दोबारा मोबाइल दे दिया तो इसी बात को लेकर मां और बेटी में झगड़ा हुआ।
रॉड से किए वार
पिता और बड़ी बहन जब घर से चली गई तो छोटा भाई खेलने के लिए दोस्तों के पास चला गया। इसके बाद पीछे से मोबाइल को लेकर बेटी ने मां से झगड़ा शुरू कर दिया। मां ने कहा- पिता के कहने पर ही मोबाइल दूंगी लेकिन वह इस बात को लेकर गुस्से में पास रखी रॉड से मां के सिर में वार कर दिया तो सिर से खून निकलने लगा। गुस्से में मां ने भी रॉड छीन कर बेटी के सिर में मार दी और गंभीर चोट लगने पर फर्श पर गिर गई।
छत से नीचे गिरी
बेटी की हालात देखकर मां के होश उड़ गए और उसने पति को कॉल कर घटना के बारे में बताया। तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया तो एम्बुलेंस ड्राइवर को शक हुआ। मां ने उसे कहा कि बेटी छत से नीचे गिर गई है और सिर से खून बह रहा था। मां के सिर पर चोट देखकर ड्राइवर का शक बढ़ गया और बिंदायका थाने को सूचना दी।
सुसाइड की कोशिश
मृतका के पास लाल रंग की साड़ी भी पड़ी थी और पूछने पर मां ने बताया- वह सुसाइड की कोशिश कर रही थी। उसे रोकने के लिए पीछे भागी तो वह सिर के बल फर्श पर नीचे गिर गई। जिस जगह साड़ी के साथ निकिता पड़ी थी और वहां लटकने की चीज लगी नहीं थी, जिससे सुसाइड किया जाए।
यह भी पढ़ें : Jaipur Crime: इस महिला की खूबसूरती पर फिदा हो जाते थे ड्राइवर..फिर वह कर देती थी ये कांड
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।