Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है और बीच मौसम विभाग ने राहत भरा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में टोंक, चूरू, सीकर, बूंदी, बारां और कोटा में बारिश होनी की संभावना है। इसक साथ ही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से नुकसान होने का खतरा रहेगा।
रेड अलर्ट जारी
राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से हीट वेव का दौर जारी है। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है। विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 50 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 22 से 25 मई के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान से छूमंतर हो जाएगा थार का मरूस्थल, चारों ओर होगा पानी ही पानी
तापमान बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री और बढ़ने की संभावना है। आने वाले दो दिनों में राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हीटवेव का कहर चलने से लोगों को भारी नुकसान होगा।
48 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
मौसम विभागके मुताबिक जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक दर्ज होने के आसार हैं। इसके साथ ही लू चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें :भजनलाल सरकार का सबसे दिग्गज मंत्री करेगा बड़ा ऐलान, कांग्रेस में खुशी की लहर!
आंधी का अलर्ट
मौसम केंद्र ने करौली, धौलपुर, जयपुर, अजमेर, नागौर, दौसा, भरतपुर, टोंक और सवाई माधोपुर में धूलभरी हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जयपुर, अजमेर, सीकर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर में सुबह से आसमान बादलों से घिरा हुआ इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।