जयपुर। मानसून की दस्तक के बाद से ही प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी हैं। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तो कई इलाकों में मध्यम बारिश देखने को मिल रही हैं। बारां व झालावाड़ के साथ ही कोटा में तेज बारिश के साथ ही बादल गरजे। मानसून की बरसात में कई राज्य भीग रहे हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण जगह–जगह पानी भर गया हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बरसात की संभावना जताई हैं।
लगातार हो रही बरसात के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण आमजन को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली हैं। मानूसन की बारिश के बीच सूरज और बादलों के बीच लुका छिपी जारी हैं। मौसम विभाग की और से कई इलाकों में भारी बरसात का अर्लट भी जारी किया गया हैं। मौसम विभाग की और से आज भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना भी जताई हैं।
आमजन से पेड़ो व कच्ची दीवारों से दुर रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आमजन से मौसम खराब होने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से भी दूर रहने की सलाह दी हैं। मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हैं। मौसम विभाग ने जोधपुर, बीकानेर संभाग में अच्छी बारिश की संभावना जताई हैं। इसके साथ ही 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग के अनुसार आज 6 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना हैं। बादल छाने के साथ ही मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया हैं। राजधानी में बादल छाए रहे तो कभी धूप देखने को मिली। जिसके कारण आमजन को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं जयपुर के आस-पास ग्रामीण इलाकों में बारिश ने आमजन को राहत प्रदान की।