Bageshwar Dham Jaipur: जयपुर में हनुमान ग्राम सेवा समिति के तत्वावधान में बागेश्वर धाम सरकार का तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 मई से 1 जून तक आयोजित होगा। आयोजक सीताराम यादव ने बताया कि कार्यक्रम जेडीए स्कीम, लालचंदपुरा निवारू रोड पर आयोजित होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, हनुमान भक्तों को हनुमंत कथा सुनाएंगे।
कलशयात्रा
कार्यक्रम प्रारंभ 29 मई को सुबह 8 बजे भव्य कलशयात्रा के साथ होगा। कलशयात्रा पर आसमान से हेलीकॉप्टर से पुष्प-वर्षा भी की जाएगी। पुरुषों के हाथों में श्रीफल होंगे जिन्हें लेकर वे यज्ञ स्थल तक जाएंगे। बागेश्वरधाम सरकार का एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक भव्य स्वागत होगा।
बागेश्वर धाम के जयपुर दरबार से जुड़ी ख़बरों के लिए WhatsApp Channel फॉलो करें।
लाखों की भीड़ होगी जमा
कार्यक्रम के दौरान दिव्य दरबार भी लगेगा जिसमें श्रद्धालुओं की समस्याओं का निराकरण बागेश्वरधाम सरकार पर्ची के माध्यम से करने का सुझाव देंगे। दिव्य दरबार में आने वाले भक्तों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
10 हजार कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी
कार्यक्रम में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए लगभग 10 हजार कार्यकर्ताओं की टीम का गठन किया गया है। कार्यक्रम में सभी व्यवस्था सुचारु रहे इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
सभी संगठनों का रहेगा सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी धार्मिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठन सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रतिदिन 10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
वाहनों की सुविधा
कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले लोगों के लिए वाहन की सुविध उपलब्ध करवाई जाएगी। सिंधी कैंप बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल के लिए सीधे वाहन की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम स्थल जयपुर के झोटवाड़ा और कालवाड़ क्षेत्र में है तो बाहर से आने वाले लोग रिंग रोड़ होते हुए वंहा आसानी से पहुंच सकते हैं।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।