Elon Musk को आज के जमाने का सुपर जीनियस माना जाता है।

साउथ अफ्रीका में जन्मे मस्क ने बाद में कनाड़ा की नागरिकता ले ली।

अब वह अमरीकी नागरिक हैं, उनके पास ट्रिपल सिटीजनशिप है

सिर्फ 10 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने Blaster वीडियो गेम बना लिया था।

सिर्फ 24 वर्ष की उम्र में ही एलन मस्क ने अपनी कंपनी शुरु कर दी थी।

हॉलीवुड कैरेक्टर Ironman का किरदार भी उन्हीं से मोटिवेटेड है।

उन्होंने SpaceX की नींव रखी और Tesla Motos को ज्वॉइन किया।

उनके कुल दस बच्चे हैं जिनमें से 5 बच्चे उनकी पहली पत्नी के हैं।

2015 में मस्क ने सैम अल्टमैन के साथ मिलकर OpenAI शुरु किया।

2015 में मस्क ने सैम अल्टमैन के साथ मिलकर OpenAI शुरु किया।