Bageshwar dham sarkar Jaipur program postponed: जयपुर में गर्मी के तीखे तेवरों को देखते हुए बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार स्थागित कर दिया गया है। जयपुर के लालचंदपुरा में बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का तीन दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा था। जिसकी डेट 30 मई से 1 जून तय की गई थी। लेकिन प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवरों और बढ़ते टेम्प्रेचर को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह सीएम के आदेशों के बाद किया गया है। बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार एक 108 कुंडिय श्री राम महायज्ञ भी इसमें होने वाला था। 29 मई को इसके चलते एक कलशयात्रा का भी आयोजन होना था। आगे की तिथि इसी महीने में निर्धारित होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: जयपुर में लग रहा बागेश्वर धाम बाबा का दरबार, यहां पर है फ्री में रूकने की जगह
सरकार ने दी है हिदायत
जयपुर के साथ राजस्थान में हीट वेव का दौर जारी है। लू और भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। प्रशासन और सरकार की ओर से जनता को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए जानें पूरी डिटेल्स
कब होगा कार्यक्रम
धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के दर्शन करने के लिए जयपुर की जनता अति उत्सुक है। ऐसे यहां भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। जिससे गर्मी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके कारण भी यह निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के आयोजक सीता राम यादव ने जल्द ही अगली तारीख के बारे में बताने की सूचना दी है।