जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाल हैं। अब ऐसे में चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कन्हैयालाल हत्याकांड पर सियासत कर रही हैं। कन्हैयालाल हत्याकांड अब सियासी मुद्दा बन चुका हैं। कन्हैयालाल हत्याकांड में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सीएम गहलोत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख रहे हैं। वही कन्हैयालाल हत्याकांड पर अमित शाह ने भी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। तो वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गहलोत सरकार पर कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर सिलसिलेवार हमला बोल रहे हैं।
गहलोत जानते हैं जादूगरी- शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा गहलोत ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए षड्यंत्रकारी मानसिकता का दर्शाया हैं। जिस तरह से अमित शाह को गहलोत ने पत्र लिखा उसके बाद उसे सार्वजनिक किया उससे गहलोत की मानसिकता साफ दिखती हैं। यही नहीं शेखावत ने गहलोत को अपनी गलती छिपाने के लिए दूसरों पर दोषारोपण कर ध्यान बांटने का जादूगर तक बता दिया। शेखावत ने कहा गहलोत यह जादूगरी जानते हैं, आज गहलोत उसी का प्रदर्शन कर रहे हैं। एनआईए ने कन्हैयालाल हत्याकांड मामले की जांच पूरी की हैं। चार्जशीट फाइल होने के बाद स्पेशल कोर्ट शुरू करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी। सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
सरकार को देनी पड़ी जांच एनआईए को
शेखावत ने हत्याकांड को लेकर कहा जिस तरह से यह हत्याकांड हुआ उसके बाद एनआईए को जांच सरकार को देनी पड़ी। वही शेखावत ने गहलोत सरकार को आढ़े हाथ लिया और जमकर निशाना साधा शेखावत ने कहा सरकार ने जिस तरह से बम ब्लास्ट के हत्यारों को बचाने का काम किया हैं। यदि जांच एनआईए को नहीं दी जाती तो जो जयपुर बम ब्लास्ट में हुआ वहीं हाल कन्हैयालाल हत्याकांड में होता। शेखावत ने कहा सरकार ने पुरे सुनियोजित तरीके से जयपुर बम ब्लास्ट के हत्यारों को बचाने का काम किया हैं।