हर महीने की शुरुआत में देश में कई सारे बदलाव होते हैं। जूते-चप्पलों से लेकर बैंकिंग तक के लिए नए नियम बनाए जाते हैं। 1 जुलाई को तेल वितरण कंपनियों की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर, एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक के साथ मर्जर और फुटवियर कंपनियों के लिए QCO जैसे नए नियम लागू हो रहे हैं। इनके अलावा और क्या बदलने वाले हैं जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। आइए जानते हैं महीने की शुरुआत में कुछ नए सरकारी नियम लागू हो रहे है उनके बारे में।
आज से खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों पर बैन
1 जुलाई से फुटवियर कंपनियां खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल नहीं बेच सकेंगे। आज से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को लागू किया गया है। इस नियम के तहत खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों पर बैन लग जाएगा। मौजूदा समय में 27 फुटवियर उत्पादों को QCO के तहत लाया गया है।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
तेल वितरण कंपनियां हर महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें तय करती है। आज से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को अपरिवर्तित रखते हुए अपडेट कर दिया गया है। दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा है जबकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये है।
पेट्रोल डीजल के भाव
1 जुलाई को एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ ही पेट्रोल-डीजल की भी कीमतें तय होती है। नए अपडेट के अनुसार जुलाई महीने की शुरुआत में पेट्रोल और डीजल की कीमतो में सरकार के स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
HDFC और HDFC बैंक का मर्जर
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और HDFC बैंक का मर्जर 1 जुलाई 2023 को होने जा रहा है। यह भारत के इतिहास में सबसे बड़ा मर्जर माना जा रहा है। HDFC और HDFC बैंक ने 4 अप्रैल 2022 को मर्जर की घोषणा की थी। अब 1 जुलाई 2023 से यह इफेक्टिव होगा। HDFC के वाइस चेयरमैन और CEO केकी मिस्त्री ने बताया कि HDFC के शेयर 13 जुलाई से डीलिस्ट कर दिए जाएंगे।