जयपुर। लंबी छुट्टीयों के बाद स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई हैँ। गर्मीयों की लम्बी छूटियों के बाद शनिवार एक जुलाई से स्कूल खुल गये। स्कूल खुलने के साथ ही माहौल खुशनुमा दिखाई दिया। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे खिले हुए नजर आए। बच्चे अपने दोस्तों से मिलकर खुश हुए। छुट्टियों में कोई बच्चा नानी के घर तो कोई दादी के दूलार में व्यस्त रहा, घूमे फिरें बचपन की तस्वीर में खुशनुमा रंग भरें। छुट्टिया कब बीत गई पता ही नहीं चला।
शनिवार को शहर में एक बार फिर स्कूली टैम्पों व बसें सडक़ो पर दौड़ते हुए नजर आये। लम्बें टाईम बाद स्कूलों के सूने पडे गलियारे फिर आबाद हुए। पहले दिन स्कूल में काफी चहल पहल रही। किसी को नये दोस्त मिले तो कोई पुराने दोस्तों को देखकर खिल उठा। पहले दिन अध्यापकों ने कक्षाओं में बच्चों से बातचीत करते हुए गर्मियों की छुट्टियों के अनुभव सांझा किए। साथ ही आगामी सत्र में अध्ययन संबंधी जानकारी देते हुए बच्चों को पढ़ाई में जुट जाने की बात कहीं।
गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों ने जमकर मस्ती की। स्कूल के बाहर बच्चों ने अपने दोस्तों से खुब सारी बाते भी की। स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई को लेकर अब कसरत भी शुरू हो गई हैं। शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टीयों में दिए होमवर्क को भी चेक किया।
उधर सरकारी स्कूलों में नवीन प्रवेश सत्र भी शनिवार से शुरू हो गया हैं। जिसके तहत 15 जुलाई तक बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए विद्यालय स्तर पर भी शिक्षकों की और से प्रयास किए जा रहे हैं। अध्यापक घर-घर जाकर बच्चों तथा अभिवाकों से संपर्क कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।