जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में भाजपा, कांग्रेस, आप व आरएलपी सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। सभी ने अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर ली हैं। आरएलपी पार्टी के सुप्रीमों सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा चुनाव से पहले लगातार भाजपा व काग्रेस पर हमलावर हो रहे हैं। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कोई मौका नहीं छोड़ते भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधने का। हनुमान बेनीवाल की सक्रियता भाजपा व काग्रेस के माथे पर चिंता की लकिरें बढ़ा रही हैं। क्योंकी जिस तरिके से सांसद बेनीवाल आम मुद्दों को लकेर जनता के बीच जा रहे हैं उससे भाजपा व कांग्रेस का खेला बिगाड़ सकते हैं।
सांसद बेनीवाल ने भाजपा व कांग्रेस दोनों से दो-दो हाथ करने के लिए मैदान में चुनावी ताल ठोक दी हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल बजरी माफिया सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस व भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। सांसद बेनीवाल ने इन मुद्दों के साथ चुनावी अभियान शुरू कर दिया हैं। सांसद बेनीवाल आमजन से लगातार भाजपा व कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील कर रहे हैं। सांसद बेनीवाल बजरी माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे हैं। सांसद बेनीवाल ने कहा की बजरी माफिया भाजपा और कांग्रेस दोनों को अपनी जेब में रखता हैं।
सांसद बेनीवाल ने किसान महा पंचायत के दौरान कहा था राजस्थान में अब बदलाव होगा। जनता का अशीर्वाद मिला तो पूरे राजस्थान में परचम फहराया जाएगा। सांसद बेनीवाल ने कहा की वह राजस्थान में परिवर्तन की जंग लड़ रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों से प्रत्याक्षी मैदान में उतारने जा रही है। सांसद हनुमान बेनीवाल का सबसे ज्यादा फोकस इस चुनाव में मारवाड़ पर रहेगा। सांसद बेनीवाल मारवाड़ की 43 सीटों पर विशेष ध्यान दे रहे है। इन सीटों पर सांसद हनुमान बेनीवाल को बेहतर करने की उम्मीद है अब ऐसे में पार्टी इन सीटों पर जीत के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।