Didwana news : डीडवाना जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती और पेयजल संकट के कारण आमजन बेहद परेशान है। इसे लेकर जहां आम जनता नाराजगी जता रही है, वहीं अब विधायक भी विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं। कल डीडवाना विधायक यूनुस खान (Didwana news) ने विरोध जताया था वहीं आज लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर पानी, बिजली की समस्या पर विरोध जताया। तो चलिए जान लेते हैं कि कलेक्टर और विधायक जी में क्या चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : बारां से बड़ी खबर: खनन माफियाओं के आगे प्रशासन बेबस, जोर-शोर से चल रहा अवैध खनन
डीडवाना में बिजली संकट (Didwana Bijli Crisis MLA Bhakar)
आपको बता दें कि लाडनूं विधायक मुकेश भाकर (Didwana Bijli Crisis MLA Bhakar) आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ डीडवाना पहुंचे और जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा के समक्ष बिजली कटौती और पेयजल संकट पर नाराजगी जताई। मुकेश भाकर ने कहा कि लाडनूं शहर और समूचे विधानसभा क्षेत्र में भीषण गर्मी के दौर में बिजली की घोषित कटौती की जा रही है। बिजली कटौती का कोई समय फिक्स नहीं है। मनमर्जी से कई घंटो तक कटौती की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी MLA ने खोला अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा! गांवों में बिजली कटौती से हुए नाराज
डीडवाना में पोपा बाई का राज
वहीं दूसरी ओर डीडवाना जिले में पेयजल संकट बरकरार है। लोगों को भीषण गर्मी में भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। गांवो में 8 से 10 दिनों के अंतराल से पानी की आपूर्ति हो रही है। मजबूरन ग्रामीणों को टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया बिजली और पानी के अधिकारी (Didwana Bijli Crisis MLA Bhakar) जनता की कोई सुनवाई नहीं कर रहे। अधिकारियों ने जनता (Didwana news) के फोन उठाना तक बंद कर दिया है, जो बेहद गलत है। उन्होंने जिला कलेक्टर से दोनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने रवैए में सुधार करने और जनता को तत्काल राहत दिलाने की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। साथ ही लाडनूं में पानी, बिजली की समस्याओं को लेकर कंट्रोल रूम बनाकर जनता की सुनवाई करने और समस्या का को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
– संवाददाता गुलाम नबी