FICCI FLO Jaipur Chapter: फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर 2024-25 गर्व से “स्वावलंबन” कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा की गई। डिजिटल साक्षरता के माध्यम से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए यह पहल की गई। Raghushree Poddar Chairperson FICCI FLO के नेतृत्व में फिक्की के मेंबर्स ने कार्यक्रम में भाग लिया।
यह भी पढ़ें: फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर (2024-25) के सदस्यों ने किया हकुना मटाटा
FICCI FLO Jaipur Chapter 2024-25 सत्र में फिक्की एफएलओ जयपुर चैप्टर और उद्भव विजन फाउंडेशन ने मिलकर दृष्टिबाधित व्यक्तियों को आवश्यक कौशल और शिक्षा प्रदान करने की इच्छा से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का लक्ष्य 100 से अधिक विशेष शिक्षार्थियों को सशक्त बनाना रखा गया है। आयोजन में डॉटस्क्वायर की रीचा चंद्रा ने डेस्कटॉप कंप्यूटर भी दान किया। जिससे दृष्टिबाधित शिक्षार्थियों के लिए डिजिटल लैब स्थापित की जा सके।