Student Free Tablet Yojana 2024: 10वीं और 12वीं के 55 हजार स्टूडेन्ट्स को लंबे समय से लैपटॉप और टैबलेट मिलने का इंतजार था। कोविड के चलते2019-20 में लैपटॉप का वितरण नहीं हो पाया था, वहीं सन 2020-21 में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने के कारण इन पर रोक लगी लुई थी। अब चुनाव आचार संहिता के बाद टैबलेट का वितरण करने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा विभाग ने सत्र 2021-22 और 2022-23 के 55 हजार 727 विद्यार्थियों का इसके लिए चयन कियाा है।
शिक्षा निदेशालय के अनुसार सरकारी स्कूलों के समस्त वर्गों के मेधावी बच्चे जिन्होंने सन 2022 ,2023 के तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं, उन्हें वरीयता के आधार पर टैबलेट देने की योजना है।
यह भी पढ़ें :PM मोदी पर भारी पड़े राहुल गांधी, एक झटके में तोड़ दिया ‘400 पार’ का ड्रीम
वेरिफिकेशन
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए पात्र स्टूडेन्ट्स की लिस्ट बना ली है। जिलेवार तैयार इस लिस्ट का वेरिफिकेशन सात दिनों में जिला शिक्षा अधिकारी से करवाना है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को चयनित पात्र स्टूडेन्ट्स के परीक्षा परिणाम का सत्यापन करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारियों की तरफ से वेरिफिकेशन रिपोर्ट आने के बाद टैबलेट वितरित किये जाएंगे।
लैपटॉप-टैबलेट
कोविड के बाद से मेधावी स्टूडेन्ट्स को लैपटॉप और टैबलेट का वितरण नहीं हो पाया था। शिक्षा निदेशालय से पात्र स्टूडेन्ट्स की लिस्ट तैयारी कर ली है और इन चयन सूचियों में प्रदर्शित अंको का विद्यार्थी की मार्क शीट से मिलान करके वितरण का काम शुरू किया जाएगा।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) ने 12वीं और 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं में छात्राओं का परिणाम अच्छा रहा है। 10वीं में लड़के 92.64% हुए पास हुए. वहीं लड़कियों का 93.46% रहा परिणाम। इस बार पिछले साल के मुकाबले 3.03 परिणाम ज्यादा रहा है।
यह भी पढ़ें : IPL के इस स्टार खिलाड़ी का वीडियो हुआ लीक, देखें पूरा Video
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।