Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून, शनिवार को है और इसके बाद सभी को इंतजार 4 जून का होगा। क्योंकि इस दिन लोकसभा चुनावो की नतीजें आएंगे और इससे पहले ही नेताओं का मंदिर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अंतिम चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही पीएम मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि वहां स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम् में ध्यान लगा रहे है।
मंदिरों के दर्शन करने लगे नेता
पीएम के अलावा बीजेपी के अन्य नेता भी अपने परिवार के साथ मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह परिवार के साथ तिरुपति बालाजी पहुंचे तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवार संग हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कुलदेवी शक्ति पीठ के दर्शन किए है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में गर्मी से मरने वाले लोगों को मिलेगा मुआवजा, जानें इसकी पूरी प्रकिया
तिरुपति मंदिर पहुंचे शाह
गृह मंत्री शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन किए। पूजा-अर्चना करने से पहले प्रवेश द्वार पर उनका स्वागत तिरुमाला-तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के तरफ से किया गया। मंदिर के पुजारियों ने शाह को वैदिक मंत्रों से आशीर्वाद दिया।
नड्डा ने किया कुलदेवी का दर्शन
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने परिवार के साथ बिलासपुर स्थित अपनी कुल देवी शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर के दर्शन किए। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।
उन्होंने खुद एक्स पर लिखा, ‘आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कुलदेवी मंदिर एवं आदिशक्ति माँ नैना देवी जी मंदिर में सपरिवार दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ध्यान पर बैठे पीएम मोदी
पीएम मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ‘ध्यान साधना’ कर रहे हैं। मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान शुरू किया जो 1 जून की शाम तक जारी रहेगा। पीएम मोदी 45 घंटे उसी शिला पर बैठकर ध्यान कर रहे हैं जिस शिला पर विवेकानंद ने ध्यान किया था। ध्यान के दौरान मोदी सिर्फ तरल आहार का सेवन करेंगे और इस दौरान वह केवल नारियल पानी और अंगूर के जूस का उपयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें: चलती कार में स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
4 जून के बाद होगा बदलाव
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद गोविंद सिंह डोटासरा की छुट्टी हो सकती है और अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच सियासी मनमुटाव तेज हो सकता है। गहलोत तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके हैं और फिर भी वह पायलट को आगे नहीं आने दे रहे है। ऐसे में आलाकमान उनको केंद्र की राजनीति में लेजा सकता है। पायलट राजस्थान के लोकप्रिय चेहरों में आते है और दूसरे राज्यों में भी उनकी पॉपुलेरिटी देखने को मिल रही है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।