हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- पीएम आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप
- तीसरे दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर
- UCC को लेकर लॉ एंड ऑर्डर मामलों की पार्लियामेंट्री कमेटी करेगी मीटिंग
- पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना
- रांकपा ने अजित पवार सहित 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की
- मणिपुर में कुकी समुदाय ने की आर्मी प्रोटेक्शन की मांग
- देश के कई राज्यों में आज बारिश, आईएमडी ने दी चेतावनी
- विपक्षी दलों की बैठक की तारीख में किया बदलाव, अब संसद के मानसून सत्र के बाद होगी मीटिंग
- पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर का लोन देने की IMF ने रखी 3 शर्ते
- ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 2 से आउट हुई आकांक्षा पुरी
1. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर से हड़कंप मच गया। सोमवार 3 जुलाई को हाई सिक्योरिटी और नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ने की पीसीआर कॉल मिली। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई। दरअसल किसी शख्स ने पीएम आवास के ऊपर कुछ उड़ते देखा और तुरंत कॉल कर दिया। सूचना के बाद एसपीजी ने जांच शुरु की लेकिन जांच के दौरान कुछ नहीं मिला। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2. शेयर बाजार में इन दिनों कारोबार ऊंचा रिकॉर्ड कर रहा है। शेयर बाजार की धमाकेदार ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पहली बार 19250 के पार आ गया है और बैंक निफ्टी पहली बार 45,000 के ऊपर जा पहुंचा है। वहीं सेंसेक्स पहली बार 65,000 के पार जा चुका है।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समान नागरिक संहिता पर बयान दिए जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। UCC को लेकर लॉ एंड ऑर्डर मामलों की पार्लियामेंट्री कमेटी मीटिंग करेगी। इस बैठक में लॉ कमीशन को भी बुलाया गया है। बता दें कि लॉ कमीशन ही UCC पर ड्राफ्ट तैयार कर रही है। इस बैठक के दौरान सभी से UCC पर राय मांगी जाएगी और उन पर विचार होगा। भाजपा सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता में 31 सांसद, कमेटी मेंबर्स इसमें शामिल होंगे।
4. महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को भूचाल आने का असर केंद्र की राजनीति पर भी पड़ने वाला है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है। ये बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होगी। पीएम मोदी सोमवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
5. अजित पवार ने हाल ही में एकनाश शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम की शपथ ली है। इसके बाद से सियासत गरमा गई है। राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है। यह याचिका विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेज दी गई है।
6. मणिपुर में 3 मई से शुरु हुई हिंसा अभी तक जारी है। इस हिंसा को देखते हुए कुकी समुदाय ने आर्मी प्रोटेक्शन की मांग है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कानून-व्यवस्था का मामला है। इस पर आज सुनवाई होगी। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं।
7. मानसून की दस्तक के साथ देशभर में बारिश का दौर शुरु हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार है। आईएमडी ने सोमवार को कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है।
8. पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद तय किया गया था कि अगली बैठक शिमला में होगी। लेकिन NCP प्रमुख शरद पवार ने बैठक का स्थान बदल दिया था और कहा था कि विपक्षी दलों के नेताओं की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। वहीं जगह बदलने के बाद अब तारीख में भी बदलाव किया गया है। 12-14 जुलाई के दौरान होने वाली विपक्षी दलों की बैठक अब संसद के मानसून सत्र के बाद होगी।
9. पाकिस्तान को हाल ही में IMF ने राहत प्रदान की है। 30 जून को पाकिस्तान सरकार और IMF के बीच डील हुई जिसके तहत IMF 3 अरब डॉलर का लोन जारी करेगा। लेकिन इसेक लिए IMF ने कुछ शर्ते रखी है। IMF ने आदेश दिया कि पाकिस्तान सरकार को तीन काम तुंरत करने हैं। हर तरह की सब्सिडी खत्म करनी होगी, पेट्रोल-डीजल और बिजली 30% तक महंगे करना होंगे और टैक्स कलेक्शन 10% तक बढ़ाना होगा।
10. ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 2 में इन दिनों खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हर दिन शो में नए विवाद खड़े हो रहे हैं। एक तरफ ऑडियंस का एंटरटेनमेंट हो रहा है तो वहीं बिग बॉस के घर से कई कंटेस्टेंट एलिमिनेट भी हो चुके हैं। इस सीजन से आकांक्षा पुरी एविक्ट हो गई हैं। आकांक्षा ने जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के साथ नॉमिनेशन पर चर्चा कर एक जरूरी नियम को तोड़ा था।