Jhalawar News: झालावाड़-दिल्ली-मुम्बई रेल लाइन पर स्थित झालावाड जिले के झालावाड रोड स्टेशन (Jhalawar Road Station) पर रतलाम से कोटा जा रही मालगाडी मे अचानक आग लग गई। अचानक हुए इस अग्निकांड से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद भवानी मंडी नगर पालिका ,राजस्थान टेक्सटाइल मिल एवं रामगंज मंडी नगर पालिका की दमकलों ने आग पर काबू पाया।
मालगाड़ी में लगी आग को समय पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि,अभी तक मालगाड़ी में लगी आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। पूरे घटनाक्रम की अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है, जिसमें मालगाड़ी मे आग लगने के कारणों को खोजा जा रहा है।
कोटा जा रही मालगाड़ी में लगी आग
जानकारी के लिए बता दे, यहां रेलवे स्टेशन का नाम ‘झालावाड़ रोड स्टेशन ‘हैं। यहा से झालावाड़ तीस किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। घटनाक्रम के चश्मदीद झालावाड निवासी ने बताया कि, सुबह साढे चार बजे मुम्बई की तरफ रतलाम से कोटा जा रही मालगाडी के पहिये मे आग लगी।
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक किया गया बंद
देखते ही देखते यह आग मालगाडी के चार डिब्बो में पहुंच गई, जिस पर तीन दमकलों द्वारा काबू पाया गया। यदि समय पर नियंत्रण न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद से फिलहाल रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है। आज दोपहर करीब 12 बजे ट्रेक फिर से शुरू होने की संभावना है।
रिपोर्टर: हरिमोहन चोडावत
*****************
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
जिलेवार खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।