Phalodi Satta Bazar 2 June 2024: आज लोकसभा चुनाव के आखिर चरण का मतदान खत्म होने के बाद शाम 6 बजे से एक्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। लेकिन इससे पहले फलोदी सट्टा बाजार के ताजा आंकड़ें बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो रहे है। राजस्थान की 25 सीटों पर हार-जीत को लेकर फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है।
शाम 6 बजे एग्जिट पोल भी जारी होंगे
राजस्थान की जानता इस बार बीजेपी के साथ है या फिर कांग्रेस के साथ इनका पता तो 4 जून के नतीजों से चलेगा। लेकिन इससे पहले सट्टा बाजार में हार-जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। राजस्थान में बीजेपी की स्थिति कैसी रहेगी और कितनी सीटों पर लॉस होगा। आज शाम 6 बजे एग्जिट पोल से इसका पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीटें? एग्जिट पोल में होगा खुलासा
फलोदी का आंकड़ा
राजस्थान को लेकर सट्टा बाजार ने बहुत ही पहले अपने पत्ते खोल दिए थे और उसका मानना था कि इस बार कांग्रेस का खाता खुलेगा। लेकिन बीजेपी अभी भी 25 सीटों पर जीत का दावा कर रही है और सट्टा बाजार के अनुसार लगभग इस बार कांग्रेस को 5 से 8 सीटें मिलेगी और इसका नुकसान बीजेपी को होगा।
543 सीटों पर फलोदी का ताजा रुझान
बीजेपी: 300 से 320
कांग्रेस: 60-70
NDA- 340 से 350
INDIA – 100 से 120
राजस्थान का हाल
फलोदी के भाव के अनुसार राजस्थान में भाजपा को कुल 25 सीटों में से 20 सीट मिलने की संभावना है। वहीं कांग्रेस को 5 से 6 सीटें मिलेन का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: Exit Polls 2024: कितने सही साबित होंगे एग्जिट पोल, शाम 6 बजे देखें मार्निंग न्यूज के साथ 25 सीटों का हाल!
बीजेपी को मिलेगी इन सीटों पर हार
राजस्थान में फलोदी बाजार के भाव के अनुसार बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, दौसा और नागौर सीट पर बीजेपी को हार मिल सकती है। इन सीटों के अलावा कांग्रेस की स्थिति बांसवाड़ा और टोंक में अच्छी बताई जा रही है।