जयपुर। अक्सर ऐसा होता है कि हम कार या बाइक में सवार होकर जा रहे रहे होते हैं और ट्रैफिक पुलिस वाला अचानक से हाथ देकर रोक लेता. वो ऐसा तब करता है जब उसको आपकी कुछ गलती लगती है या उसको आप पर कुछ शक होता है. इसके बाद वो आपसे गाड़ी दस्तावेज मांगता है, लेकिन गलतीवश आप दस्तावेज घर पर ही भूल जाते हैं. जिसके चलते आपका चालान कट जाता है. लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि जो ट्रिक हम बता रहे हैं उसको अपनाने के बाद चाहकर भी पुलिस वाला आपका चालान नहीं काट सकता. तो जानिए…
फोन में डाउनलोड करें Digilocker App
ट्रैफिक चालान से बचाने के लिए हम आपको जिस ट्रिक के बारे में बता रहे हैं वो दरअसल एक एप है. इस एप का नाम डिजीलॉकर है. इस ऐप को भारत सरकार ने जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन रखने के लिए लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए आप ड्राइविंग लाइसेंस, और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ही नहीं, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी सुरक्षित रख सकते हैं. इस ऐप में इन दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी सेव हो जाती है, जिसे हम जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं और इन्हें वैलिड भी माना जाएगा. यानी अगर आपके फोन में यह ऐप मौजूद है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस समेत बाकी दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी रखने की जरूरत नहीं है.
Digilocker Download ऐसे करें
1. अपना फोन नंबर, नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड, ईमेल आईडी और अन्य डिटेल्स डालरकर साइन अप करें. 6 अंकों का OTP सबमिट करके अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.
2. अब अपने लिए एक यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं और अपना आधार नंबर रजिस्टर करें.
3. अपना आधार नंबर सबमिट करने के बाद, फिर से एक OTP मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजा जाएगा. ओटीपी को वेरिफाई करें.
4. आपका डिजिलॉकर सफलतापूर्वक चालू हो गया है और अब आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
5. 'होम' स्क्रीन पर जाएं और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का चयन करें.
6. अब डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करें. ऐप ऑटोमैटिकली आपका नाम और जन्म तिथि भर देगा.
7. सीरियल नंबर दर्ज करें और 'Get Document' पर क्लिक करें. अब यह डॉक्यूमेंट डिजिलॉकर में सेव कर लें.