झांसी में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। झांसी के सीपरी बाजार इलाके में तीन मंजिला 2 इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम में भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने के लिए यूपी-एमपी की 50 के करीब फायर टेंडर मशक्कत करते रहे लेकिन इस भयावह आग को काबू करना मुश्किल हो गया। आखिरकार आर्मी की मदद से इसे बुझाने में सफलता मिली। इस हादसे में इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला अफसर समेत पांच की मौत हो गई।
झांसी के इस भीषण अग्निकांड में इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम से निकलीं लपटों ने इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस, बंद कोचिंग सेंटर और स्पोटर्स की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के बाद रात 2.30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आग इतनी भयंकर थी कि जिंदा जलने वाले शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। इस आग की लपटें और धुंआ 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। डीएम रविंद्र कुमार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
DERC चैयरमेन के शपथ ग्रहण पर रोक, दिल्ली एलजी को SC से झटका
इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत के तौर पर हुई है। वहीं शोरूम की पहली मंजिल पर फंसे आमिर और अनुज ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। कई देर तक बाथरूम में नल के नीचे पानी चलाकर बैठे रहे। लेकिन बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलने से दोनों खुद को नहीं बचा सके।
झांसी अग्निकांड में 5 लोगों की मौत के साथ ही आधा दर्जन लोगों के झुलसने की खबरें सामने आ रही है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के समय शोरूम में मौजूद कुछ लोगों ने दूसरी मंजिल से छलांग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान 2 लोगों को चोट भी आई है। शौरूम के बाहर खड़े वाहन भी आग में जलकर राख हो गए।